India beat New Zealand by seven wickets in the third ODI in Mount Maunganui. The visitors clinch their second-ever ODI series in New Zealand. Rohit Sharma (62) and Virat Kohli (60) put on 113 for the second wicket as India reached their 244-run target with 42 balls left. New Zealand were all out for 243 in the 49th over with Ross Taylor making 93 and Tom Latham 51. The visitors clinch the series 3-0.
भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भी विराट सेना ने अपना विजय रथ जारी रखा और न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। 5 वनडे मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया 3-0 से आगे है। इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम 50 ओवर से पहले ही 243 रन पर सिमट गई।
#IndiaVsNewZealand #3rdODI #IndiaWins3rdODI